Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

सिलक्यारा टनल-50-60 लोग फसे होने की सूचना, सर्च एवं रेस्क्यू जारी

By sarutalsandesh.com Nov 15, 2025

सिलक्यारा टनल-50-60 लोग फसे होने की सूचना, सर्च एवं रेस्क्यू जारी।

घबराएं नहीं भूकम्प मॉक ड्रिल

1.जिला अस्पताल- सर्च एवं रेस्क्यू जारी। तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को हैली से हायर सेंटर रैफर किया गया।

2. जीआईसी बड़कोट में 3 घायल और 50 छात्राओं को सुरक्षित निकाला गया है। खोज एवं बचाव कार्य जारी।

3. डुंडा ब्लॉक कार्यालय कॉलोनी 4 घायल,10 का रेस्क्यू किया गया खोज एवं बचाव कार्य जारी।

4.33 केवी विद्युत उपकेंद्र लदाड़ी में एक व्यक्ति की मृत्यु होना बताया गया। 2 का रेस्क्यू किया गया। आग पर काबू पाया गया है।

5.जांगला ब्रिज के पास एवलांच आने से सड़क मार्ग बंद है बीआरओ के द्वारा सड़क मार्ग को सुचारू करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी।

6.सिलक्यारा टनल-50-60 लोग फसे होने की सूचना सर्च एवं रेस्क्यू जारी।

7.केदारताल क्षेत्र में ट्रैकिंग में गए 16 ट्रेकर्स का रेस्क्यू किया गया है जबकि 4 ट्रेकर्स की खोज एवं बचाव कार्य जारी।••

 

उत्तरकाशी सात स्थानों पर हो रही मॉक ड्रिल

13 जिलों के 80 से अधिक स्थानों पर की जा रही मॉक ड्रिल

उत्तरकाशी 15, नवम्बर : प्रदेश के सभी जनपदों में आज मॉक ड्रिल हो रही है।
भूकंप और अन्य आपदाओं से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग
13 जिलों के 80 से अधिक स्थानों पर मॉक ड्रिल कर तैयारी का आकलन कर रहे हैं।
जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने बताया कि भूकम्प मॉक अभ्यास की प्रस्तावित शनिवार को जनपद के 7 स्थानों को चिन्हित किया गया है,जहां मॉक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारी,एनजीओ आदि मॉक अभ्यास में भाग लेंगे।
भूकम्प से होने वाले संभावित नुकसान को कम करने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर आज
मॉक ड्रिल हो रहा है।
मॉक अभ्यास में भूकम्प के दौरान सभी हितधारकों की तैयारी,समन्वय एवं प्रतिक्रिया क्षमता का आकलन और सुदृढ़ीकरण करने पर बल दिया गया है। इसके साथ ही जनजागरूकता बढ़ाने, सुरक्षित निकासी के अभ्यासों को सुनिश्चित करने,संचार प्रणालियों के परीक्षण एवं सुधार तथा समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!