चारधाम यात्रा पर निकले कलयुग के श्रवण कुमार, पुलिस जवानों ने की मदद ।।
यूपी नूरपुर निवासी धीरज और तेजपाल श्रवण कुमार अपने माता से करवा रहे चारधाम यात्रा।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 15, मई। चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के बीच यूपी नूरपुर, बदायूं निवासी धीरज और तेजपाल श्रवण कुमार बन अपने जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। वह अपनी माताजी को पालकी चारधाम यात्रा पर लेकर आये हैं। यूपी बदायूं निवासी नीरज और तेजपाल यमुनोत्री-गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान स्थान राडी टॉप पर उत्तरकाशी पुलिस के जवान एस आई राजा डोभाल, कानि0 शिवराज भण्डारी, पीआरडी शीशपाल राणा व राहुल उनका इनका उत्साहवर्धन करते हुये पालकी को कंधे पर उठाकर कुछ दूरी तक जंगल का रास्ता पार करवाया दिया है । पुलिस जवान उनसे प्रभावित होकर उनकी भोजन व्यवस्था भी अपने स्तर कर दिया है।
गौरतलब है कि कलयुग के इस समय में जहां बच्चे अपने माता-पिता से किनारा कर रहे हैं। वहीं कुछ विरले बच्चे ऐसे भी हैं जो अपने माता-पिता की इच्छा को पूरी करने के लिए श्रवण कुमार बन अपने जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। उत्तर प्रदेश नूरपुर, बदायूं निवासी धीरज और तेजपाल श्रवण कुमार बन अपने जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।