Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

फरीदाबाद की संगीत व कला यूनिवर्सिटी ने सी एल भारतीय को नवाजा डाक्टर की मानद उपाधि से

By sarutalsandesh.com Jul 13, 2024

फरीदाबाद की संगीत व कला यूनिवर्सिटी ने सी एल भारतीय को नवाजा डाक्टर की मानद उपाधि से

उत्तरकाशी। लोनिवि हरिद्वार में कार्यरत सहायक अभियंता ई चंद्र लाल भारतीय को फरीदाबाद संगीत और कला यूनिवर्सिटी में डाक्टर की मानद उपाधि से नवाजा है।
बता दें ई. सी एल भारतीय मूल रूप से उत्तरकाशी जिले के विकास खंड नौगांव के
“ग्राम ब्यांली ( बनाल ) से है जो लोक निर्माण विभाग हरिद्वार में अपर सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को फरीदाबाद में संगीत एवं कला यूनिवर्सिटी में डाक्टर की मानद उपाधि से नवाजा गया है। जिससे उत्तरकाशी जिले भर में उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
चंद्र लाल भारती द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये गये अतुलनीय योगदान को मैसिक बुक ऑफ रिकॉर्ड
में दर्ज़ किया गया है।
इससे पूर्व ई॰ चंद्र लाल भारती को कई राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं।
अखिल भारतीय सफ़ाई मज़दूर संघ ने दिया कोरोना वॉरियर सम्मान 2021,
उत्तराखंड सरकार ने 2021 में दिया Corona Varrior पुरस्कार,डॉ॰भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2022, महात्मा ज्योतिबा फ़ूले राष्ट्रीय पुरस्कार 2023,
बहुजन युवा सम्मेलन 2023में गौरव उत्तरकाशी सम्मान
वर्तमान चंद्र लाल भारती उत्तराखंड एससी एसटी कर्मचारी
फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव के पद पर भी सेवारत् हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *