Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

मानूसन सीजन में पूरे परिवार के साथ बच्चों के स्वास्थ्य  देखभाल की विशेष आवश्यकता : डॉ बी एस रावत।।

By sarutalsandesh.com Aug 7, 2024
मानूसन सीजन में पूरे परिवार के साथ बच्चों के स्वास्थ्य  देखभाल की विशेष आवश्यकता : डॉ बी एस रावत।।
स्वास्थ्य विभाग ने किया डायरिया पखवाड़ा का आयोजन, 31 अगस्त तक चलेगा जागरूकता अभियान।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 07, अगस्त ।
स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों में डायरिया रोकथाम के लिए सघन डायरिया पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।
 बीते माह से अन्य सहयोगी विभागों की सहभागिता के साथ आगामी  31 अगस्त  तक डायरिया रोकथाम हेतु सघन डायरिया पखवाड़ा पूरे जनपद में जारी रहेगा।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 बी0एस0 रावत ने बताया  कि मानूसन सीजन में पूरे परिवार के साथ बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की विशेष आवश्यकता होती है क्योंकि मानसून सीजन में समुदाय स्तर पर अनेकों बीमारियां फैलने व प्रसार का खतरा बना रहता है साथ ही बच्चों में उल्टी एवं दस्त होने की संभावना अत्यधिक रहती है। उन्होंने कहा कि आजकल बरसात के मौसम में जलस्रोतों के दूषित होने की संभावना अत्यधिक होती है जिससे अनेक प्रकार के वैक्टेरिया उत्पन्न होने के फलस्वरूप कई बीमारियां फैलने का डर बना रहता है इसलिए उनके द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई कि आजकल पानी को साफ कपड़े से छानकर व उबालकर ही उपयोग करें। डायरिया पखवाड़े के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा विद्यालयों एवं गांव में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा डायरिया रोकथाम हेतु वृह्द जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालय एवं गांव-गांव जाकर गोष्ठी आयोजित कर, आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये हाथों की सफाई से संबंधित भौतिक रूप से प्रदर्शन कर, जानकारी दी जा रही है। साथ ही आवश्यकतानुसार ओ0आर0एस0 एवं अन्य औषधियां वितरित की जा रही हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *