उपराड़ी मंदिर में विराजे बाबा बौख नाग, अगले वर्ष जून माह तक रहेंगे मंदिर में।।
उपराड़ी गांव में नवनिर्मित मंदिर में पहले बार विराजमान हुये बौख नाग ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। उपराड़ी में नव निर्मित मंदिर की तीन दिनों से वैदिक मंत्र उच्चारण से प्राण प्रतिष्ठा के बाद बाबा बौख नाग पहली बार मंदिर के गर्भ ग्रह में विराजमान हो गये हैं।
बुधवार को विकास खंड नौगांव के ग्राम पंचायत उपराड़ी स्थिति नवनिर्मित बाबा बौख नाग पहली बार उपराड़ी मंदिर के गृभगृह में विराजमान हो गये अब अगले जून माह 2025 तक बाबा बौख नाग देवता के दर्शन उपराड़ी गांव में किये जा सकेंगे। इस दौरान बाबा के भक्तों के तरफ से विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है।
बाबा बौख नाग मंदिर में प्रवेश के दौरान मंदिर परिसर में पारंपरिक तरीके से रवांई की संस्कृति की झलक देखने को मिली जहां महिलाओं व पुरुषों ने सामूहिक रूप राशो तांदी नृत्य किया और बाबा बौख नाग से सुख -समृद्धि का आशीर्वाद लिया है।
कार्यक्रम के इस मौके पर देव माली संजय डिमरी, संदीप नौटियाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल,महंत केशव गिरी महाराज, ग्राम प्रधान शांति प्रसाद बेलवाल, शिवप्रसाद चमोली, डॉ श्रीनंद उनियाल, ममलेश्वर सेमवाल, बालकृष्ण बेलवाल, यशपाल सिंह रावत, शंकर चमोली आचार्य मुंशी राम बेलवाल, कैलाश बंधानी कन्हैया डोभाल, शिवांश डोभाल, नवीन डोभाल, राधेश्याम डोभाल, मनोज बंधानी, हरि शरण उनियाल, पूर्व प्रधान समुन बंधानी, हरीशंकर सेमवाल, प्रेम बंधानी, जगदीश प्रसाद, पृथ्विपाल सिंह रावत, जयेंद्र सिहं रावत, चंद्रमोहन पंवार, बेलवाल, भूवनेश सेमवाल, अमित बेलवाल , मधु बेलवाल,नीतेश बेलवाल, भाग्यान दास, सहित 12 ग्राम सभाओं के देवता के प्रतिनिधि सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे हैं।