Breaking
Tue. Nov 19th, 2024

खेल महाकुंभ का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ आगाज़ ।।

By sarutalsandesh.com Nov 17, 2024

विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी:  उत्तरकाशी स्थिति मनेरा स्टेडियम  में जिला स्तरीय आठ दिवसीय खेल महाकुम्भ का  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज़ हो गया है। खेल महाकुंभ में जनपद के विभिन्न 6 विकासखंडों के लगभग तीन -चार हजार प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगें।
रविवार को कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान, अपर जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनिता रावत ने, यवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप सिंह भंडारी ने  दीप प्रज्वलित कर जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ को शुभारंभ किया  है।  इस दौरान गंगोत्री विधायक ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा दूर दराज क्षेत्रों से प्रतिभाओं को निकाल कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं को पहले न्याय पंचायत स्तर पर फिर विकासखंड स्तर और अब जनपद स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।जिनका आज शुभारंभ हो गया है।
इस दौरान कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनिता रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिये । उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनिवार्य है यह हमारे शारीरिक और बौद्धिक स्तर को बढ़ाता है।इस दौरान अतिथियों ने प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।

इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप सिंह भंडारी ने कहा कि खेल महाकुंभ राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इस से प्रतिभाएं ग्रामीण अंचलों में छीपी प्रति भाओ को न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तरीय , और राज्य राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को निकालने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा
सरकार युवा कल्याण विभाग के ओर से खेलों में युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। कहा कि यहां के खेल प्रतिभाएं उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही हैं।

इससे पूर्व यमुना घाटी एवं गंगाघाटी की टीमों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं जिलेभर के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया। विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ अपना खेल खेला।
इस मौके पर अमित डिमरी,भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत, मनोज राणा, पूजा डंगवाल, महावीर चौहान, प्रताप रावत, राजेन्द्र गंगाडी, जिला खेल  अधिकारी बबीता बिष्ट, मंच का संचालन अजय नौटियाल ने किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *