बड़कोट पुराने बाजार में लगी आग, तीन दुकानें जलने की सूचना।।
मध्य रात्रि को लगी आग से मची अफरातफरी।।
अग्निश्मन दल डेढ़ घंटे देरी से पहुंचने से लोगों में आक्रोश
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : नगरपालिका बड़कोट के पुराना बाजार मास्टर होटल के निकट में एक मकान में आग लगने से तीन दुकानें सहीत आवासीय भवन जलने की खबर है।
जिला परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार नगपालिका बड़कोट के पुराने बाजार
मास्टर होटल निकट पुराने मकान में रात्रि को आग लगी है। सूचना पर फायर सर्विस, बड़कोट पुलिस, वन विभाग स्थानीय लोगों के द्वारा आग को बुझाया जा रहा है ।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर सूचना देने के बाबजूद अग्निश्मन दल डेढ़ घंटे देरी से पहुंचा जिससे लोगों में आक्रोश भी है। अफरा तफरी के बीच लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग इतनी विक्राल हो गई थी, उस पर काबू पाना असंभव हो गया। घटना आधी रात के बाद करीब 2 बजे रात्रि के लगभग की है, जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। घरों में रखे हुए इस घटना में लोगों को अपना सामान बचाने तक वक्त नहीं मिला। एक परिवार के पांच लोग आग की लपटों की बीच फंसे गए थे। उन्होंने ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। परिवार सिर्फ तन पर पहने कपड़े ही बचा पाया, जबकि घरका पूरा सामान जलकर राख हो गया ।
मकान राकेश भंडारी, चंद्रपाल, एवं कल्याण सिंह का बताया जा रहा है जिसमें कि राकेश भंडारी का परिवार रहता था। भवन में तीन दुकानें ड्राई क्लीन, फास्ट फूड तथा सब्जी की थी। जिनमें लाखों का समान जलकर राख हो गई है। आग को काबू किया गया है।