Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

बड़कोट पुराने बाजार में लगी आग, तीन दुकानें जलने की सूचना।।

By sarutalsandesh.com Dec 13, 2024

बड़कोट पुराने बाजार में लगी आग, तीन दुकानें जलने की सूचना।।

मध्य रात्रि को लगी आग से मची अफरातफरी।।

अग्निश्मन दल डेढ़ घंटे देरी से पहुंचने  से लोगों में आक्रोश

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी : नगरपालिका बड़कोट के पुराना बाजार मास्टर होटल के निकट में एक मकान में आग लगने से तीन दुकानें  सहीत आवासीय भवन जलने की खबर है।
जिला परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार नगपालिका बड़कोट के पुराने बाजार
मास्टर होटल निकट पुराने मकान में रात्रि को आग लगी है। सूचना पर फायर सर्विस, बड़कोट पुलिस, वन विभाग स्थानीय लोगों के द्वारा आग को बुझाया जा रहा है ।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर सूचना देने के बाबजूद अग्निश्मन दल डेढ़ घंटे देरी से पहुंचा जिससे लोगों में आक्रोश भी है। अफरा तफरी के बीच लोगों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग इतनी विक्राल हो गई थी, उस पर काबू पाना असंभव हो गया। घटना आधी रात के बाद करीब 2 बजे रात्रि के लगभग की है, जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। घरों में रखे हुए इस घटना में लोगों को अपना सामान बचाने तक वक्त नहीं मिला। एक परिवार के पांच लोग आग की लपटों की बीच फंसे गए थे। उन्होंने ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। परिवार सिर्फ तन पर पहने कपड़े ही बचा पाया, जबकि घरका पूरा सामान जलकर राख हो गया ।

मकान राकेश भंडारी, चंद्रपाल, एवं कल्याण सिंह का बताया जा रहा है जिसमें कि राकेश भंडारी का परिवार रहता था। भवन में तीन दुकानें ड्राई क्लीन, फास्ट फूड तथा सब्जी की थी। जिनमें लाखों का समान जलकर राख हो गई है। आग को काबू किया गया है।

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!