नगर निकाय चुनाव के लिए आज सायं लगेगी आचार संहिता।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: सरकार ने नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण का अंतिम सुनवाई के बाद चुनाव की तारीख का इलान की रूपरेखा तैयार कर दी है । सूत्रों की मानें आज सायं पांच बजे उत्तराखंड चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने जा रहा है जिससे कि उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएंगे । गौरतलब है कि आज से प्रदेश के सभी नगर निकाय में बीते एक वर्ष से हो रहें चुनाव का इंतजार खत्म हो गया है। कुछ क्षण बाद उत्तराखंड चुनाव आयोग प्रदेश की सभी नगर निकाय चुनाव के तारीखों का ऐलान करने जा रही है। आगामी 23 जनवरी को सभी नगर निकाय में मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना हो जायेगी।