यमुनोत्री यात्रा सुव्यवस्थित संचालित हो : बिजल्वाण
जिला पंचायत प्रशासक ने यमुनोत्री यात्रा तैयारियां की समीक्षा बैठक।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, 24 मार्च: आगामी चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित व सुरक्षित तरीके से संचालित करने के लिए जिला पंचायत उत्तरकाशी ने कमर कस ली है।
सोमवार को निवर्तमान अध्यक्ष/प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट लोनिवि विश्राम गृह में यात्रा से जुड़े विभागों की बैठक ली । बैठक में श्री बिजल्वाण ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के विभागों को समय से सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि यात्रा को सुगम व सुचारू बनाए रखने में लिए सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका है। लिहाजा संबंधित विभाग व संगठन यात्रा मार्गों को दुरस्त बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने यमुनोत्री धाम के यात्रा के मुख्य पड़ाव डामटा से लेकर तमाम पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पैदल मार्ग पर घोडा पड़ाओ को लेकर यमुनोत्री धाम तक पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था तथा यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित कार्यों पर भी प्राथमिकता से ध्यान देकर सभी व्यवस्थाएं तुरंत दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जानकीचट्टी से लेकर यमुनोत्री धाम तक चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं को सुरक्षित बनाए रखने के उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही घोड़ा पड़ाव, पैदल रास्ताओं पर शोचालय की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक के बाद जिला पंचायत प्रशासक आलाधिकारियों के साथ पहुंचे यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को परखने मौके पर पहुंचे हैं ।
बैठक में उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता एन एच मनोज रावत, जल संस्थान देवराज तोमर, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया वहीं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत, विनित ज्याडा आदि मौजूद रहे है।