Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग, उत्तरकाशी में 10 मिनट के लिए भारत बंध

By sarutalsandesh.com Mar 10, 2024

गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान देने के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी। ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा “गौमाता को राष्ट्र माता” का दर्जा दिए जाने के आह्वान और अभियान के क्रम में उत्तरकाशी रविवार को भारतीय गौ क्रान्ति मंच उत्तरकाशी और उनके शिष्यों ने मिलकर एक पीएम
को ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलवाया जाए और संसद में विधेयक पारित किया जाय। रविवार को उत्तरकाश में गौ भक्तो ने 10 मार्च को 10:00 बजे 10 मिनट के लिए प्रतीकात्मक रूप से गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए भारत बंद के शंकराचार्य के आह्वान को सफल बनाया गया ।

उत्तरकाशी में भी भारतीय गौ क्रान्ति मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट के नेतृत्व में गौ भक्तो ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया कि चारों पीठों के पूज्य शंकराचार्यों से समर्चित गौ माता राष्ट्र माता महाअभियान के अग्रिम क्रम में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज एवं गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य सन्त गोपालमणि जी महाराज द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाकर गौ वंश हत्यामुक्त भारत बनाने के लिये पूर्व में भी कई बार अहिंसात्मक आन्दोलन हुये हैं , लेकिन अभी तक उपरोक्त सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा कोई आश्वासन नहीं मिला है।
ज्ञापन में भारतीय गौ क्रान्ति मंच उत्तरकाशी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर भट्ट ,राजेन्द्र सिंह रावत , शिव प्रसाद सेमवाल,
डॉ राधेश्याम खण्डूरी,
प्रधान संगठन के लिए अध्यक्ष प्रताप, पूर्व पालिकाध्यक्ष जयेंद्री राणा, अजय पुरी, मनोज भण्डारी, अत्तर सिंह भण्डारी,
आनंद सिंह पंवार, भरत सिंह पयाल,श्रीमती कुसुम भण्डारी,श्रीमती सरिता भट्ट,श्रीमती स्वाति सेमवाल गीता नेगी आदि मौजूद रहे हैं।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::-:—::::::::::::::::::::::

गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने को लेकर चिन्यालीसौड़ में गौ क्रांति मंच ने निकाली रैली।।

चिन्यालीसौड़।
भारतीय गौ क्रांति मंच के बैनर तले महिलाओं, पुरुषो,बच्चो ने चिन्यालीसौड़ नगर पालिका परिषद में एक आक्रोश रैली निकाली। व्यापार मंडल चिन्यालीसौड़ द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने को लेकर अपना समर्थन दिया और आधा घंटे तक बाजार बंद रखा ।
रविवार को सन्त गोपाल मणि महाराज के सानिध्य में रविवार को पूरे देश में भारत बन्द का आह्वान किया गया था।रविवार सुबह 10 बजे नगरपालिका पीपलमंडी,चिन्यालीसौड आदि मुख्य बाजार में भारतीय गौ क्रांति मंच के अह्यवान पर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए एक आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान गोपाल मणि महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे में शामिल गाय व गंगा पर सरकार का खास फोकस है इसलिए 2018 में ही गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की देवभूमि उत्तराखंड से उठी माग पर राज्य विधानसभा ने मानसून सत्र के दौरान अपनी मुहर लगा दी। जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया था। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा आज तक गाय माता को राष्ट्रमाता घोषित नही किया गया जिसके लिए भारत बन्द का आयोजन किया गया और आक्रोश रैली निकाली गई।
उन्होंने समस्त भारतीयों से अपील करते हुऐ आंदोलन का हिस्सा बने और गौ माता को राष्ट्र माता बनाने में अपना अमूल्य सहयोग मांगा। उन्होंने कहा गौ माता को राष्ट्र माता बनाने की जरूरत इसलिए है कि वेद शास्त्र के अनुसार गौ में 33 करोड़ देवताओं का वास है गाय के गोबर में लक्ष्मी, गोमूत्र में भवानी का वास है । गौ सेवा से ही भव सागर के बंधनों से मुक्ति प्राप्त हो सकता है और अंत काल में वैतरणी नदी पार कराने में गौ माता का विशेष योगदान है ।
आक्रोश रैली में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष कृष्णानन्द नौटियाल गौ क्रांति मंच की अध्यक्षा श्रीमती कमला नौटियाल, श्रीमती तोला रावत श्रीमती सुधा सेमलटी, शैला गैरोला ,कविता मेहरा , जशोदा भट्ट, अनुपम पंवार, पूर्व प्रधान तुष्यादा नथीलाल नौरियाल नरेन्द्र रावत गोपाल रावत मनवीर सिंह पंवार सच्चिदानन्द बिजल्वाण . शीशपाल सिंह चौहान, कमल सिंह पंवार मदन सिंह राणा विमला देवी, मकानी देवी, निर्मला देवी कोठारी उषा उर्मिला देवी, नार देई आदि सभी गौभक्त उपस्तिथ थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *