टिहरी लोकसभा सीट  पर  राज परिवार का रहा कब्जा, 12  बार किया प्रतिनिधित्व

By sarutalsandesh.com Mar 19, 2024

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी।  17वीं लोकसभा चुनावी की  रणभेरी बज चुकी है। भाजपा ने टिहरी गढ़वाल की संसदीय क्षेत्र से पुनः महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह को चुनावी मैदान में उतार दिया जबकि कांग्रेस पार्टी  ने भाजपा के पूर्व विधायक  जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है। इसकी बीच उत्तराखंड बेरोजगार संघ की लड़ाई लड रहें जौनसार क्षेत्र के तेजतर्रार युवा बॉबी पंवार ने भी चुनाव मैदान में ताल ठोक दी है।
गौरतलब है कि टिहरी लोकसभा सीट पर अधिकांश टिहरी के राजपरिवार का दबदबा रहा है। राजपरिवार ने अब तब  12 बार टिहरी सीट पर प्रतिनिधित्व किया।
हालांकि इस परिवार के आखिरी शासक मानवेंद्र शाह कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों से सांसद बने हैं। 17 वीं लोकसभा चुनाव में राज परिवार की महारानी मालाराज्य लक्ष्मी शाह सांसद है। भाजपा ने इस बाद भो उन्हें टिकट दिया है। लगातार चौथी बार इस महत्वपूर्ण सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को प्रत्याशी बनाया है।

यूं तो टिहरी लोकसभा सीट पर टिहरी राजपरिवार का ही का कब्जा रहा है। इस सीट पर 1952 में राजमाता कमलेन्दुमति शाह बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर संसद पहुंची थी। उन्हें उत्तराखंड की पहली महिला

सांसद होने का भी गौरव है। इसके बाद टिहरी राजवंश के अंतिम शासक महाराजा मानवेंद्र शाह ने 1957, 1962, 1967 लगातार तीन बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सांसद बने। हालांकि 1971 में कांग्रेस ने उनकी जगह परिपूर्णानंद पैन्यूली को टिकट दिया और वह सांसद बने। 1977 में त्रेपन सिंह नेगी जनता दल से सांसद
ब्रह्मदत्त संसद पहुंचे।
1980 में भी इस सीट पर कांग्रेस के सांसद बने। 1984 और 1989 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज
ब्रह्म दत्त संसद पहुंचे थे।
लेकिन राम लहर में मुरली मनोहर जोशी और स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में कांग्रेस के कई बार सांसद रहे महाराजा मानवेंद्र शाह ने भाजपा में शामिल होकर 1991, 1996, 1998 1999 2004 तक रिकार्ड पांच बार भाजपा से सांसद बने।

उनकी मृत्यु के बाद बाजी पलट गई। 2007 में उप चुनाव और फिर 2009 में कांग्रेस के दिग्गज व पूर्व सीएम हिमालय पुत्र विजय बहुगुणा गाने ने
टिहरी से अपनी किस्मत आजमाई और वह सांसद बन गए। लेकिन 2012 में कांग्रेस ने उन्हें उत्तराखंड का सीएम बना दिया और इत्त सीट पर उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में बहुगुण के पुत्र साकेत बहुगुणा प्रत्याशी बने, लेकिन महाराजा मानवेद्र शाही पुत्रवधु माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बहुगुणा के पुत्र हो पटखनी दी और पहली बार सांसद बन गई ।
2014 और 2019 में लगातार वह तीसरी बार टिहरी सीट से सांसद बनी।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

टिहरी की लड़ाई राजा और प्रजा की : गुनसोला!

लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने चुनाव प्रचार और जनसंपर्क की शुरूआत जिला मुख्यालय नई टिहरी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक से करते हुए कहा कि यह लड़ाई राजा और प्रजा की है। अब प्रजा को तय करना है कि उन्हें लोकतंत्र चाहिए कि राजशाही। कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा है। टिहरी बांध विस्थापित, प्रभावितों की समस्याएं, अस्तपाल, सड़क, शिक्षा के अलावा टिहरी झील पर्यटन के लिहाज से अभी भी उपेक्षित है।
कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने पहले सुरकंडा देवी मंदिर में मत्था टेका उसके बाद चंबा में वीसी गबर सिंह स्मारक और श्रीदेव सुमन स्मारक पर श्रद्धांजलि देते हुए चुनावी बिगुल फूंका। कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

 जौनसार- रवांई के समर्थकों का बॉबी पंवार के नाम पर खुला पत्र!

बॉबी पंवार के फैस बुक वाले पर में पहाड़ों कु रैबासी तू दिल्ली रौण वाली हो रही वाइरल।।

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉबी पंवार को भारी समर्थन मिल रहा खाश कर पढ़े-लिखे युवाओं में खासा उत्साह है। सोशल मीडिया पर युवा नेता सिद्धार्थ नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता यमुना घाटी की सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह माही एवं घनश्याम नौटियाल आदि  युवाओं का कहना है कि टिहरी लोकसभा को एक मजबूत युवा नेतृत्व प्रदान करने हेतु हम सभी आपके हर प्रयास में  आपके साथ  तन, मन और धन से खड़े हैं।

हम सभी को ज्ञात है बॉबी भाई आप इतने बड़े चुनाव में बिना धन बल और आवश्यक संसाधन के  लड़ रहे हो….चुनाव का समय भी कम बचा हुआ है….ऐसे में आप का सभी से मिलना और बात कर पाना संभव नहीं है।
आज के दिन बॉबी पंवार  एक विचार धारा उत्तराखंड में बन चुकी है जिस विचार धारा के साथ मेहनती युवा वर्ग और उनके परिवार जन बिना स्वार्थ के जुड़ रहे हैं।
बॉबी भाई हम आपको भरोसा दिलाते हैं आपका एक- एक समर्थक  खुद बॉबी बन कर अपना प्रचार अपने अपने गांव और बूथ स्तर पर करेगा और आपको अधिक से अधिक मतदान करवाने का हर संभव प्रयास करेगा।

बॉबी भाई आप से निवेदन कि आप अपने सोशियल मीडिया और आवश्यक हर संवाद माध्यम से अपने हर एक कार्यकर्ता तक अपना मैसेज पहुंचाएं और टिहरी लोकसभा से निकम्मे प्रतिनिधि को दूर कर  अपना मजबूत प्रतिनिधित्व प्रदान करें।
इतन ही नहीं  सौरव मैठाणी  द्वारा गया गया ” मैं पहाड़ कु रैबासी” जिसके लेखक इंजीनियर दीपक नौटियाल का गीत खूब वाइरल हो रहा है । बॉबी पंवार के समर्थक इस गीत
गीत में पहाड़ों कु रैबासी तू दिल्ली दिल्ली रौण वाली , मैं धार कु पानी वाली तू बिसलेरी वाली मैडम …यह गढ़वाली गीत इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर भी बोल रहा है।
मैं पहाड़ों कु रैबासी तू दिल्ली रौण वाली… बॉबी पंवार के समर्थकों ने टिहरी लोकसभा चुनाव में इस  गढ़वाली गीत के सहारे   प्रतिद्वंद्वी को दिल्ली रौण वाली ओर बॉबी को पहाड़ों कु रैबासी कहकर खूब वाइरल करवाया जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!