Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

उत्तरकाशी डीएम की फेक फेसबुक आईडी बनाई , मुकदमा दर्ज

By sarutalsandesh.com Nov 4, 2025

साइबर अटैक : उत्तरकाशी डीएम की फेक फेसबुक आईडी बनाई , मुकदमा दर्ज

पुलिस की साईबर विशेषज्ञ टीम ने अपराध का संज्ञान लेते हुऐ जुटे जांच पर 

उत्तरकाशी : जनपद के डीएम प्रशांत आर्य की फेसबुक पर नकली प्रोफाइल बनाकर साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी की कोशिश की है। इस फेक अकाउंट पर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर आम जनमानस को फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजकर मैसेज/संदेशों के माध्यम से पैसों की मांग करने जैसी आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास किये जा रहे है। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पूर्व में ही स्पष्ट किया गया है कि जिलाधिकारी द्वारा किसी भी व्यक्ति या सार्वजनिक कार्य के लिए किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया के माध्यम से कभी भी पैसों की मांग नहीं की जाती है। इस गम्भीर साईबर अपराध का संज्ञान लेते हुये सुसंगत धाराओं में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी (F.I.R) भारतीय न्याय संहिता की धारा-318 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की पुलिस की साईबर विशेषज्ञ टीम द्वारा गम्भीरता से जांच कर रही है। उक्त फेसबुक अकाउंट सरासर फर्जी है तथा इससे जिलाधिकारी, उत्तरकाशी का कोई सरोकार नहीं है।

मुख्य वैयक्तिक अधिकारी, जिलाधिकारी, उत्तरकाशी ने आम जन को विज्ञप्ति से सूचित किया है कि कुछ अज्ञात साईबर अपराधियों द्वारा जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशान्त आर्य की फोटो और नाम का दुरूपयोग करते हुये एक फर्जी फेसबुक अकाउण्ट बनाया गया है।
उन्होंने उक्त सूचना से आमजन को सतर्कता बरतने की अपील की है ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!