Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

लोनिवि अतिथि गृह बड़कोट के पीछे खाली स्थान पर मिली अस्थाई डिपो को स्वीकृती।।

By sarutalsandesh.com May 12, 2024

भाजपा नेता अतोल रावत की मेहनत रंग लाई, बड़कोट बंद में पड़े वन विकास निगम डिपो हुआ किया शुरू।।

लंबे समय से बंद पड़ा था डिपो, दाह-संस्कार के लिए नहीं मिल पा रही थी लकड़ी।।

लोनिवि अतिथि गृह बड़कोट के पीछे खाली स्थान पर मिली अस्थाई डिपो को स्वीकृती।।

बड़कोट (उत्तरकाशी)। भाजपा नेता अतोल सिंह रावत की मेहनत रंग लाई है। नगर पालिका बड़कोट क्षेत्र में लंबे समय से बंद पड़े वन विकास निगम का डिपो लोनिवि अतिथि गृह
बड़कोट के पीछे खाली पड़ी भूमि पर संचालन किया गया है।
अब दाह संस्कार के लिए जलावा लकड़ी का उपलब्ध मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि वन विभाग के सहयोग से वन विकास निगम विगत कई वर्षों से डिपो का संचालन करते थे लेकिन वन विभाग के तत्कालीन डीएफओ के द्वारा संचालित करने वाले स्थान सरु खेत में अचानक डिपो बंद कर डिपो में प्रयोग की गई तीन सेट को हटा दिया गया ‌। जिसके कारण वन विकास निगम के पास डिपो संचालक करने की समस्या थी‌ ।
भाजपा नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत ने बताया कि इन दिनों चारधाम यात्रा पूरे शबाब पर है। यहां आए दिन देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो या दाह-संस्कार के लिए जलावा लकड़ी का उपलब्ध होना नितांत आवश्यक होती है। श्री रावत ने उक्त मामले में पत्राचार कर वन निगम एवं वन विभाग के आला-अधिकारियों से बातचीत करने पर सहयोगात्मक रवैया देखने को मिला है । उन्होंने बताया कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर सिंह के द्वारा निभाई गई जिन्होंने मेरे अनुरोध करने पर तत्काल अस्थाई रूप से वन विकास निगम को जलावा लकड़ी का डिपो संचालित करने के लिए लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन को उपलब्ध कराने संबंधी सहमति दी। उधर उप जिलाधिकारी बड़कोट के द्वारा तत्काल अधिशासी अभियंता एवं वन विकास निगम के डीएलएम को आपस में सामंजस्य बिठाकर डिपो प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया। अब आने वाले समय में दाह संस्कार में उपयोग में लाई जाने वाली लकड़ी की किसी भी प्रकार से कमी नहीं होगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *