Wed. Jan 14th, 2026

लद्दाख बोर्डर पर वतन की रक्षा करते  सरनौल गांव का लाल शहीद, गांव में पसरा मातम।।

लद्दाख बोर्डर पर वतन की रक्षा करते  सरनौल गांव का लाल शहीद, गांव में पसरा मातम।।

उत्तरकाशी। भारतीय सेना में लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तरकाशी जिले के तहसील बड़कोट सरनौल का लाल श्रवण चौहान की अचानक तबियत  से दर्दनाक मौत  हो गई है जिससे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
बता दें कि  श्रवण कुमार चौहान पुत्र शूरवीर सिंह चौहान भारतीय सेना की 14वीं बटालियन में लेह -लद्दाख  बोर्डर में थे। गुरुवार को अचानक स्वास्थ्य खराब होने से सेना ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया है।
उनके शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचा है। चंडीगढ से  भारतीय सेना के एंबुलेंस  से सड़क मार्ग होते उनके पैतृक गांव सरनौल पार्थिव शरीर लाया जा रहा है। 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!