Breaking
Fri. Oct 18th, 2024

सहायक निदेशक मत्स्य पर विभागीय महिला कर्मी ने लगाया छेड़खानी का आरोप।।

By sarutalsandesh.com Oct 9, 2024

सहायक निदेशक मत्स्य पर विभागीय महिला कर्मी ने लगाया छेड़खानी का आरोप।।

षड्यंत्र के तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश : यू.पी. सिंह

डीएम ने मामले को लिया गंभीरता से  जांच कमेटी गठित।।

 

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी: मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक पर विभागीय एक महिला कर्मी ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला कर्मी ने पुलिस कोतवाली उत्तरकाशी को लिखित तहरीर दी है।
मामला 3 अक्टूबर का बताया जा रहा। महिला कर्मी ने पुलिस कोतवाली उत्तरकाशी में लिखित तहरीर दी है।
इधर पीड़िता ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष को भी लिखित शिकायत दी है। डीएम ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए महा प्रबंधक उधोग श्रीमती शैली डबराल की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर दिया है।

वहीं पुलिस कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जो जांच कमेटी का गठन किया गया है पुलिस इस जांच रिपोर्ट की इंतजार कर रही है।
जबकि उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष अजय रावत ने बताया कि संगठन फिलहाल पुलिस जांच का इंतजार कर रहा है।
इधर मत्स्य विभाग उत्तरकाशी के सहायक निदेशक यू.पी. सिंह ने बताया कि ये मुझे एक षड्यंत्र के तहत बदनाम करने कि कोशिश कि जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली कर्मी को किसी काम में लापरवाही बरतने पर मैंने फटकार लगाई है। अब मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *