Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

आठ वषों से सीएम घोषणा नहीं उत्तर रही धरातल पर

By sarutalsandesh.com Oct 19, 2024
चौदह वर्षों से अभी अधर में लटका भटवाड़ी तहसील भवन ।।
रवि रावत 
    भटवाड़ी (उत्तरकाशी) वर्ष 2010 के आपदा के भेंट चढ़ा भटवाड़ी तहसील भवन चौदह वर्षों से टीन सेड पर चल रहा है।
     जिले के सीमान्त विकास खण्ड भटवाड़ी तहसील भवन एनटीपीसी के टीन सेड पर संचालित हो रहा है। वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उक्त तहसील भवन के लिए 3 करोड़ की घोषणा की गई थी, लेकिन आठ वषों से सीएम घोषणा धरातल पर नहीं उत्तरी । डबल इंजन की सरकार में भटवाडी़ तहसील भवन निर्माण चौदह वर्षों से नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि भटवाड़ी के चडेथी बाजार में यहां तहसील कभी चार चांद लगाती लेकिन बीते 14 वषों से खंडर में तब्दील है और तहसील निजी भवन न होने से यहां न एसडीएम कोर्ट भी नहीं लगती आलम यहां है कि ग्रामीणों को  छोटे- छोटे कार्यों के लिए भी  जिला मुख्यालय के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता है।
बता दें कि वर्ष 2010 की आपदा के बाद भटवाड़ी तहसील भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। 14 साल बीते जाने के बाद भी आजतक तहसील भवन एनटीपीसी के टीन सेड पर संचालित हो रहा है जबकि कहीं बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस के द्वारा तहसील भवन के लिए आवाज उठाई गई है ,लेकिन आज तक भी तहसील भवन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। भवन निर्माण का स्टीमेट लोनिवि भटवाड़ी  द्वारा शासन को भेजा गया लेकिन शासन स्तर से आज तक भी धन स्वीकृति नहीं मिली है।
स्थानीय निवासी सुनील रावत का कहना है कि चीन की सीमा से लगा यह हमारा सीमांत क्षेत्र है और वर्ष 2010 के बाद आज तक भी तहसील भवन निर्माण न होना दुर्भाग्य पूर्ण है जो विकास की गति को दर्शाता है उनका कहना है कि कहीं बार दूरस्थ क्षेत्रों जैसे पिलंग,जोडाऊ,स्याबा,सालग, तिहार, उपला टकनौर सहित कहीं गांवों से ग्रामीण छोटे-छोटे कामों के लिए आते हैं लेकिन निराशा के साथ वापिस जाना पड़ता है ।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;:;::::::::::
क्या कहते हैं ईई  लोनिवि भटवाड़ी 
       भटवाड़ी तहसील के लिए डामक  तोक में भूमि चयनित है। 1 करोड़ 94 लाख का
स्टीमेट शासन को भेज दिया गया था। शासन स्तर पर स्वीकृती के लिए भेजा गया है।
        अन्दीप राणा
     अधिशासी अभियंता  
     लोक निर्माण भटवाडी़ ,उत्तरकाशी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *