बड़कोट नगरपालिका  में  बच्चा -बच्चा कैसे बन गये मतदाता

By sarutalsandesh.com Dec 5, 2024
Oplus_131072

गजब! नगरपालिका बड़कोट में दश हजार आबादी और मतदाता भी दश हजार

जल संस्थान के सर्व ने चौंकाया, महीने भर का बच्चा भी वोटर ?

बड़कोट नगरपालिका  में  बच्चा -बच्चा कैसे बन गये मतदाता।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : नगर पालिका परिषद बड़कोट के साथ ही नगर पंचायतों में आबादी व मतदाता बराबर देख अफसरों का माथा ठनक गया है। खामियों की तह तक जाने के बजाय अफसरों ने मतदाता पुनरीक्षण का कार्य बेहतर तरीके से करने का फरमान सुनाया है। वर्ष 2011 की जनगणना के बाद नगर पालिका की आबादी 9295 हजार के करीब सामने आई। जनगणना के बाद नगर पालिका का वर्ष 2012 में चुनाव भी हुआ था। इसके बाद जनसंख्या रिपोर्ट सामने आई थी। गौर करने की बात यह है कि नगर पालिका क्षेत्र के 7 वार्डों की आबादी कुल मिलाकर 9295 हजार के आसपास है। हाल ही में उत्तराखंड पेयजल सचिव के आदेश पर नगर पालिका बड़कोट की जनसंख्या के ताज़ा सर्व किया गया जिसमें बड़कोट नगरपालिका परिषद की कुल जनसंख्या 10555 है। है जब मतदाताओं की संख्या सामने आई तो वह काफी चौंकाने वाली है। नगर पालिका परिषद बड़कोट में मौजूद मतदाताओं की संख्या 10515 है ,जबकि आबादी 10555 हजार है ।
आंकड़ों पर यकीन करें तो नगर पालिका के मतदाताओं व आबादी की संख्या में बराबरी देखी जा रही है। यह खामी जनगणना करने वालों की लापरवाही है या फर्जी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। ये भी किसी से छुपा नहीं है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश मतदाताओं का नगर क्षेत्रों के मतदान सूची में नाम शामिल हैं। यहां समस्या अकेले नगरपालिका बड़कोट नहीं है कमोबेश पूरे उत्तराखंड की है ।
अब पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओं व जुम्मेवार अधिकारी भी कम संसाधनों में कैसे पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची तैयार की है होगी।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

क्या कहते हैं अधिकारी

बड़कोट नगरपालिका की में 10324 मतदाता पुरुष 4913 , स्त्री 5411है।
बृजेश तिवारी
उपजिलाधिकारी मजिस्ट्रेट/ प्रशासक नगरपालिका बड़कोट।
::::::::::::::::::::::———–::::::::::::::::

उत्तराखंड पेयजल सचिव के निर्देश पर जल संस्थान विभाग ने नगरपालिका परिषद बड़कोट में ताज़ा जनसंख्या का सर्व किया गया है। हमारी विभाग के छह टीमों ने डोर टू डोर जाकर चार दिनों में नगरपालिका परिषद बड़कोट की कुल आबादी सहित किरदारों का भी सर्व किया गया। जिस में शहर की कुल आबादी 10555 है।

देवराज तौमर
प्रभारी अधिशासी अभियंता
जल संस्थान पुरोला, उत्तरकाशी।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *