विधायक संजय डोभाल समेत करीब 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।
उत्तरकाशी: पांच सितंबर को बड़कोट पुलिस थाने के आगे यमुनोत्री हाईवे पर करीब आठ घंटे तक धरना प्रदर्शन चक्काजाम करने पर पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बता दें कि
यमुनोत्री क्षेत्र से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल और पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल के नेतृत्व में पांच सितंबर को बड़कोट थाने के सामने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर धरना प्रदर्शन चक्काजाम किया था । पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा
126, 191(2) मुकदमा पंजीकृत कर दिया है ।
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा
191(2) के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति दंगा करता है, तो उसे किसी भी प्रकार के कारावास से दंडित किया जा सकता है जिसकी अवधि दो साल तक हो सकती है। इसके अलावा, उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है, या दोनों सजाएं एक साथ दी जा सकती हैं
भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126″गलत तरीके से रोकने” से संबंधित है। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को जानबूझकर उस दिशा में आगे बढ़ने से रोकता है जहां उसे जाने का कानूनी अधिकार है, तो यह अपराध माना जाएगा।
धारा 126 के मुख्य बिंदु
– गलत तरीके से रोकना: किसी व्यक्ति को उसकी मर्जी के खिलाफ सड़क पर चलने, बस या ट्रेन में चढ़ने से रोकना अपराध है।
– सजा: गलत तरीके से रोकने पर एक महीने तक की साधारण कारावास या पांच हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
– कानूनी अधिकार: जिस व्यक्ति को रोका जा रहा है, उसे उस दिशा में जाने का कानूनी अधिकार होना चाहिए ।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
इन लोगों के खिलाफ हुआ नामजद रिपोर्ट दर्ज
1- यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल पुत्र नत्थीलाल डोभाल निवासी चक्रगांव 2- नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल पुत्र नत्थी लाल डोभाल निवासी ग्राम चक्रगावं 3- अजवीन पंवार पुत्र जयेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बनास 4- वासुदेव डिमरी निवासी ग्राम भाटिया 5- कपिल रावत पुत्र सूरत सिंह रावत निवासी ग्राम बडकोट 6- रविन्द्र रावत पुत्र स्व0 नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बडकोट 7- सचिन पुत्र मंगल सिंह राणा निवासी ग्राम चक्रगांव 8-चेतन सिंह रावत पुत्र कृष्णपाल निवासी बडकोट 9- आनन्द सिंह रावत पुत्र चैन सिंह निवासी बडकोट 10- बृजमोहन सिंह राणा पुत्र देवेन्द्र सिंह राणा निवासी बडकोट 11-भगत राम बहुगुणा रिर्टायड मास्टर मोल्डा 12-सुमित रावत पुत्र देवेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम बडकोट गांव 13-जगमोहन सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह राणा निवासी बडकोट 14-प्रवीन चौहान निवासी नगाणगांव 15-गोबिन्द सिंह रावत पुत्र स्व0 चैन सिंह निवासी बडकोट 16-संजीव राणा ( सभासद) पुत्र सकलचन्द निवासी बडकोट 17-मुकेश उर्फ पटवारी निवासी ग्राम कन्सेरु 18-विकास जयाडा निवासी ग्राम छटांगा 19-सुलभ डिमरी निवासी ग्राम भाटिया 20-कृष्णपाल सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी बडकोट 21-आशीष निवासी ग्राम सिडक 22-सुरेश असवाल निवासी बडकोट गांव, 23-प्रदीप जयाडा निवसी ग्राम पटागणी , 24-सौरभ रावत निवासी ग्राम बडकोट 25-रमित रावत बड़कोट गांव 26-यशवन्त रावत
27- अन्य 130 से 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।