Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

अनियंत्रित रोडवेज बस ने गुरुरामराय स्कूल बड़कोट की बस को मारी टक्कर

By sarutalsandesh.com Oct 15, 2025

यमुनोत्री हाईवे पर सड़क हादसा, रोडवेज बस ने  स्कूल बस को मारी टक्कर, 14 घायल 

उत्तरकाशी :  बड़कोट में यमुनोत्री हाईवे के पास अनियंत्रित  रोडवेज बस  ने गुरुरामराय पब्लिक स्कूल बड़कोट की बस को टक्कर मार दी। इस दौरान बच्चे बस में बैठ रहे थे।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास एक रोडवेज बस और स्कूली बस की भिड़ंत हो गई जिससे 14 बच्चे घायल हो गये है। घायल  बच्चों को 108 आपातकालीन सेवा एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना गुरुवार सुबह की है गुरुरामराय पब्लिक स्कूल बड़कोट की बस खरादी नंदगांव क्षेत्र से बच्चों को लेकर बडकोट दुबाटा स्कूल आ रही थी। बताया जा रहा कि स्कूल बस दुबाटा के पास बच्चों को बैठा रहीं थीं कि तभी अचानक रोडवेज की अनियंत्रित बस ने खड़ी स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे एक दर्जन से अधिक बच्चे चोटील हो गये
इधर जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी अनुसार
उक्त स्कूल बस में कुल 30 बच्चे सवार थे जिसमें से 14 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटे आयी है। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट मे उपचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रोडवेज बस में सवार दो व्यक्ति सामान्य घायल हुए हैं। जिनका उपचार  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में किया जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!