डी जी सूचना बंशीधर तिवारी ने दी एसएसपी को तहरीर, सोशल मिडिया पर छवि खराब करने का लगाया आरोप
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी/देहरादून: सूचना महानिदेशक उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने सोशल मीडिया पर सरकार और उनकी छवि खराब करने के आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को पत्र लिखकर तहरीर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को लिखे पत्र में कहा गया कि सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालकर सरकार और खुद की छवि को खराब करने का लगाया आरोप!
उन्होंने इस प्रकरण की जांच करवाते हुए संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।
इधर पूर्व जिला पंचायत सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कहा कि सोशल मीडिया में बिना तथ्य की जो लोग गलत तरीके से भ्रामक पोस्ट डालते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।



