उत्तरकाशी : इन्द्रावती नदी पुल के निचे मिला अज्ञात शव
उत्तरकाशी: जिला मुख्यालय के में गंगा नदी के ठीक सामने इन्द्रावती पुल के नीचे एक एक शव दिखाई मिला है।
मंगलवार को गंगा नदी किनारे में एक अज्ञात शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। शव को एसडीआरएफ और पुलिस ने नदी से निकाल दिया गया है जिसे मोर्चरी वाहन के द्वारा जिला चिकित्सालय में लाया गया है। जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी अनुसार
कॉलर द्वारा सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच कर शव को निकल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
आसपास मौजूद लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी और मौत का कारण पता भी नहीं चल सका। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।



