Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

एडीएम ने यमुना घाटी में किया कार्यालयों का निरीक्षण

By sarutalsandesh.com Nov 20, 2025

 

स्वच्छता व्यवस्था पर  एडीएम ने जताई कड़ी नाराजगी

ईई सिंचाई और एन एच बड़कोट कार्यालय से नदारद कारण बताओ नोटिस जारी

उत्तरकाशी: अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी मुक्ता मिश्र ने तहसील पुरोला के सिंचाई, लोक निर्माण विभाग , एनएच और पीएमजीएसवाई के कार्यालयों का औचक निरीक्षण पर कई कर्मियों को करने से नदारद पाये गए है।
अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड पुरोला, अधिशासी अभियंता एनएच बड़कोट के साथ कई कार्मिक बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए एडीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।
निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों में पत्रावलियों के रख–रखाव और सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में उपस्थिति पंजिकाओं की जाँच की और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुँचने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा पुरोला तहसील के अंतर्गत कंडियाल गांव में प्रस्तावित खेल मैदान एवं दणमाण गांव में पेयजल पंपिंग योजना के लिए लैंड विजिट किया तथा कंडियाल गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से फीडबैक लिया एवं शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से सिंचाई परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति और पीएमजीएसवाई के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिये।

 

 

 

 

 

*

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!