भटवाडी़ भालू ने किया एक युवक को घायल, अस्पताल में भर्ती
रविन्द्र सिंह रावत
भटवाडी़ (उत्तरकाशी) : जिले में भालुओं के हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। सरकार और वन विभाग के तमाम दावे धरे रह गये है। भटवाड़ी तहसील में भालू का हमला जारी एक हफ्ते में तीसरी घटना जहां कुछ दिन पहले नटीन,क्यार्क में भालू का आतंक देखने को मिला वहीं गुरुवार को रैथल गांव के मथाली निवासी हरीश कुमार पुत्र स्व०सुन्दर लाल उम्र 38 वर्ष पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया है । जिसे पुलिस,वन विभाग व स्थानीय युवाओं की मदद से 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी लाया गया। इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के डाक्टर आशीष ने बताया कि पेशेन्ट के चहरे पर हमला हुआ है जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लागातार हो रही घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। लेकिन वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है क्या वन विभाग किसी बड़ी घटना का इन्तजार कर यहां है । गौरतलब है कि इस बार जिले भर में भालुओं के महिलाओं और पुरुषों समेत 14 हमले हो चुके हैं।
इसमें एक दर्जन भेड़ बकरी और गाय बैलों पर भी जान लेवा हमले हो चुके हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
मौके पर ग्राम प्रधान रैथल बुद्धि आर्य, ग्राम प्रधान बन्द्राणी अंतर रमोला, पूर्व ग्राम प्रधान नटीन महेन्द्र पोखरियाल, पूर्व ग्राम प्रधान क्यार्क विपिन राणा,बचेन्द्र भण्डारी, पूर्व ग्राम प्रधान भटवाड़ी संजीव नौटियाल, मथुरा प्रसाद रतूड़ी सहित दर्जनों युवा मौजूद रहें। वहीं घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे है।



