Breaking
Fri. Dec 26th, 2025

एबीसी सेंटर के लिए पालिका बोर्ड ने किया  प्रस्ताव पारित

By sarutalsandesh.com Dec 26, 2025

  

उत्तरकाशी बस अड्डे के समीप एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के लिए भूमि का किया चयन

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी : सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो जल्द ही शहरवासियों को आवारा कुत्तों (स्वान) की समस्या से निजात मिल जाएगी। नगर पालिका बाराहाट उत्तरकाशी  ने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के लिए  बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर दिया  है।
उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका के युवा तेज तर्रार सभासद अमेरिकन पुरी ने बताया कि हालिया नगरपालिका बाराहाट उत्तरकाशी की बोर्ड बैठक में
एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के लिए  बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर दिया  है।
इसके लिए नगरपालिका ने उत्तरकाशी बस अड्डे के समीप  नगरपालिका पार्किंग परिसर में भूमि का चयन भी कर लिया है।
उन्होंने बताया कि पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान एवं सभी सभासदों ने
एबीसी सेंटर के लिए अपनी सहमति दी गई है।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका की ओर से एबीसी सेंटर के निर्माण के लिए अब  डीपीआर तैयार करने के लिए कार्यदायी संस्था को अधिकृत किया जाएगा। डीपीआर तैयार होने के बाद इसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।
क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि दिनभर गली कूचों में आवारा कुत्तों का जमघट लगा रहता है। आवारा कुत्ते कई बार बच्चों और आवाजाही करने वाले लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। क्षेत्रवासी आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की लगातार मांग कर रहे हैं।
निश्चित तौर पर यह निर्णय दर्शाता है कि नगरपालिका बोर्ड संवेदनशील प्रशासन, जन-सुरक्षा और पशु-कल्याण के बीच संतुलन बनाते हुए ठोस फैसले ले रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!