के आशीर्वाद और गुरूजनो के मार्गदर्शन से किया
विश्वविद्यालय टॉप।।
उत्तरकाशी। पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र दुर्गेश सिंह असवाल ने इतिहास विषय से स्नातकोत्तर
में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है ।
दुर्गेश ने मानविकी के सभी विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये है । उक्त जानकारी देते हुए पीजी कॉलेज उत्तरकाशी की डाक्टर डा ऋचा बधानी ने बताया कि छात्र दुर्गेश सिंह असवाल को महामहिम राज्यपाल ने कैप्टन शूरवीर सिंह पंवार मैमोरियल गोल्ड नवाजा है। दुर्गेश की माता श्रीमति सुषा देवी का देहांत परीक्षा के पूर्व हो गया थे उन्होंने छोटे भाई बहन की देखभाल के साथ अपनी पढाई जारी रखी और कड़े परिश्रम से विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया । इधर दुर्गेश का कहना है कि उन्हें ये सफलता अपनी माँ के आशीर्वाद तथा अपने गुरूजनो के अथक मेहनत, मार्गदर्शन ओर समर्पण से मिली। वहीं दुर्गेश की सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सविता गैरोला ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की दुर्गेश से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए । छात्र को इतिहास विभाग के सभी प्राध्यापकों डॉ रमेश सिंह, डॉ अंजना रावत, डॉ शिवम् राज चौहान को अपने मार्गदर्शन हेतु आभार प्रकट किया। दुर्गेश का लक्ष्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाने का है… दुर्गेश की इस सफलता पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी।