Breaking
Thu. Sep 19th, 2024

मोरी में वाहन हादसा चार घायल , गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर से भेजा देहरादून ।।

By sarutalsandesh.com Jul 29, 2024

मोरी में वाहन हादसा चार घायल ,
गर्भवती महिला को हेलीकॉप्टर से भेजा देहरादून ।।

विधायक दुर्गेश्वर ने दिखाई तत्परता, एयर एम्बुलेंस से घायलों भेजा हायर सेंटर ।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी । मोरी ब्लॉक के देवरा गांव से लौट ओर आ रही एक ऑल्टो कार गैंच्वाण गांव के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को पीएचसी मोरी लाया। जहां से घायलों को पुरोला सीएचसी रेफर किया गया। सड़क
हादसे में गंभीर रूप से तीन घायलों हायर सेंटर रेफर किया गया है। इनमें एक महिला को पुरोला से एयर एंबुलेंस की मदद से देहरादून रेफर किया गया। जबकि अन्य दो घायल को बाय रोड एम्बुलेंस से दून रेफर किया गया है।

घटना सोमवार को सांय की है एक ऑल्टो कार देवरा गांव से मोरी की तरफ जा रही थी लेकिन गैंच्वाण गांव के समीप दुघर्टना ग्रस्त हो गई। जिसमें सवार

50 वर्षीय द्वारिका प्रसाद नौटियाल, 35 वर्षीय सुरभि नौटियाल पत्नी स्वदेश निवासी देवरा, 18 वर्षीय किरण निवासी भीतरी तथा किरण का आठ माह का दुध मुंह बच्चा घायल हो गया। वहीं गर्भवती श्रीमती सुरभी पत्नी स्वदेश नौटियाल, को हेड इंजरी आने से वह गंभीर घायल हो गई। हादसे में घायल गर्भवती सुरभि की हालत देखकर
पुरोला क्षेत्र के तेजतर्रार युवा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने शासन व जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट से वार्ता कर पुरोला से गंभीर घायल गर्भवती को एंबुलेंस की मदद से देहरादून रेफर किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *