Breaking
Sun. Nov 10th, 2024

सौरभ भट्ट फाउंडेशन संस्था के तीसरे वर्ष गांठ पर प्रतिभाओं को किया सम्मानित।।

By sarutalsandesh.com Jul 27, 2024

सौरभ भट्ट फाउंडेशन संस्था के तीसरे वर्ष गांठ पर प्रतिभाओं को किया सम्मानित।।

विधायक ने स्वर्गीय सौरभ भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित
कर छात्रों को नशे से दूर रहने की दिलाईं शपथ।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी। सौरभ भट्ट फाउंडेशन संस्था के तीसरे वर्ष गांठ पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया है। शनिवार को श्री विश्वनाथ संस्कृति महाविद्यालय उजेली उत्तरकाशी में
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।
इस दौरान विद्यायक ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई । विधायक श्री चौहान ने स्वर्गीय सौरभ भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी को इस तरह के अभियान में अग्रिम भूमिका निभानी होगी।
युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुए इस मुहिम के लिए जंग लड रहे सौरभ फाउंडेशन की भी मंच से सराहना की है ।

इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान ने संस्कृत महाविद्यालय परिसर में विधायक निधि से निर्मित पांच लाख की लागत के एक अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस कक्ष में छात्र और छात्राओं के लिए कम्प्यूटर प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा और विद्यालय परिसर में छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण भी कराया जाएगा।

इस अवसर पर समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए भाषण, चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सौरभ फाउंडेशन तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक के द्वारा हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सौरभ फाउंडेशन की मुहिम ‘नशे को ना, जिंदगी को हां और खेल को हां‘ के अंतर्गत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक सुरेश चन्द्र भट्ट (नायब तहसीलदार भटवाड़ी), विजयप्रकाश भट्ट, गौरव भट्ट (Deputy Engineer THDC)
संरक्षक अनुज ब्रम्हचारी, अध्यक्ष आकाश भट्ट, प्रीती बर्तवाल, मधु बहुगुणा, रोहित, मोनिका, अभरा अनुगग, अतुल, सौरव राणा, अनुराग, आकाश सेमवाल शम्भू भस्ट, प्रीति उनियाल, प्रियांशु, अंजली, लोकेंद्र सिंह बिष्ट एवं संस्कृति महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधक आदि मौजूद रहे हैं।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *