माधव जोशी चैयरमेन , डॉ रत्नमणि भट्ट बने सचिव ।।

By sarutalsandesh.com Dec 3, 2024
रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी रेडक्रॉस सोसायटी के शादी नए कार्यक्रम का गठन हो गया है। 
मंगलवार को जिलाधिकारी सभागार
  मैं अध्य्क्ष रेडक्रॉस सोसाइटी जिलाधिकारी  के निर्देशानुसार रेडक्रॉस कि नव निर्मित कार्यकारिणी के चुनाव माताओं ने अपने मत का प्रयोग कर किया है। नव निर्मित कार्यकारिणी मैं चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी निर्वाचित हुए जबकि सचिव डॉ रत्नमणि भट्ट,सह सचिव अनिरुद्ध उभान राज्य प्रतिनिधि ओमकार बहुगुणा कोसाध्यक्ष सुधीर बनूनी शैलेन्द्र मटूरा /शैलेन्द्र गोदियाल प्रकाश पंवार खुशी नौटियाल वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बने।
 जबकि जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट पदेन अध्य्क्ष. डॉक्टर बी 0एस0 रावत पदेन उपाध्यक्ष तथा  प्रकाश  भद्ररी वाइस चैयरमेन ।
65 आजीवन सदस्यों ने किया प्रतिभाग  चुनावी प्रक्रिया मैं मुख्यचिकिसाधिकारी डॉक्टर बी 0एस 0 रावत /उप मुख्य चिकित्सा धिकारी बी 0एस 0पांगती  शार्दुल गुसाईं आदि मौजूद रहे है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *