Breaking
Thu. Jan 29th, 2026

मनवीर की धर्मपत्नी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

13 वर्षीय बेटे हर्षित चौहान ने दी नम आंखों से दी दिवंगत मां को मुखाग्नि;

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी/ हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान की धर्मपत्नी  दिवंगत  उमा चौहान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है।
सोमवार को हरिद्वार गंगा तट पर
सैकड़ों की  तादाद में भाजपा के पदाधिकारियों,  ग्रामीण, रिश्तेदार, मित्र, राजनेता एवं  प्रशासनिक अधिकारियों की आंखें नम हो गई।
13 वर्षीय हर्षित  दिवंगत मां  मुखाग्नि दी है। इस दौरान मनवीर चौहान ने अपने दिवंगत पत्नी को  शायद वह यही कह रहा था कि आप हमें इतनी जल्दी छोड़कर क्यों चले गए।
बता दें कि रविवार  देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। सोमवार को हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया। चौहान परिवार दशकों से सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है।
अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि समस्त भारतीय जनता पार्टी परिवार, इस असामयिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना करता है। वहीं प्रभु से पीड़ित परिजनों को इस असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है। भाजपा परिवार इस इस दुख की घड़ी में में शोक सम्पत परिवारजनों के साथ खड़ा है।

उनके अंतिम दर्शन करने  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मंत्री, मदन कौशिक, विधायक दीलीप रावत, खजाना दास , ज्योति प्रसाद गैरोला, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, दीपक बिजल्वाण प्रशासक निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी , राज्य मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि, राज्य मंत्री विनय रोहिला, देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल , 
पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, शरद चौहान, परशुराम जगूडी, राजमोहन , चंडी प्रसाद बेलवाल,  डुंडा ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र सिंह कोहली , लक्ष्मण सिंह भंडारी, समेत सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी है।
:::;::;;;;:;:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;;::;

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक

उत्तरकाशी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री मनवीर चौहान के बलवीर रोड स्थित निजी आवास ने जा कर श्री चौहान को ढांढस बढ़ाया इस दौरान उन्होंने पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

नहीं रोक पाए अपने आंसू

यह दृश्य देख वहां पर खड़े सारे लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। काफी हृदयविदारक इस दृश्य को शब्दों के जरिए बयां नहीं किया जा सकता था। उनके बड़े भाई, बहनें और उनके बच्चे समेत पूरा परिवार उमा चौहान से लिपटकर रो रहा था। हरिद्वार स्थित खड़ी-खड़ी गंगा तट में बारी-बारी से लोग उमा के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर रहे थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!