उत्तरकाशी। गुरुवार को बड़कोट टैक्सी स्टैंड के पास अचानक पेड़ गिरने के बाद वन विभाग ने नगर क्षेत्र अन्तर्गत जर्जर पेड़ों को कटवाने के लिए आवेदन करने की अपील की है।
वन दरोगा सरदार सिंह रावत ने बताया कि यदि नगरपालिका परिषद बड़कोट अंतर्गत किसी के आवासीय भवन, सरकार कार्यालय या आम रास्ते पर जर्जर पेड़ का खतरा बना है तो शीघ्र वन विभाग को आवेदन करें जिससे समय रहते पड़ों की कटान की जा सके। उन्होंने गुरुवार को टैक्सी स्टैंड पर हुये हादसे पर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा मीडिया से किये गये दावे को खारिज करते हुए कहा कि यूनियन के पदाधिकारियों का वन विभाग को पेड़ कटवाने के लिए आवेदन आया ही नहीं। वन दरोगा ने उनके दावे को खारिज करते हुए कहा कि वन विभाग के कार्यालय में टैक्सी यूनियन व अन्य किसी भी संगठनों का कोई पत्र प्राप्त ही नहीं हुआ यदि पत्र प्राप्त होता तो निश्चित उस पर वन विभाग आवश्यक कार्रवाई करता।