Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

बड़कोट टेक्सी स्टेशन पर अचानक पेड़ जा गिरा टैक्सी में , बाल-बाल बच्चे लोग ।।

By sarutalsandesh.com Mar 7, 2024

 

उत्तरकाशी। बड़कोट टेक्सी स्टेशन पर अचानक खड़ा पेड़ टैक्सी में गिरने से लोग बाल-बाल बच्चे हैं।
गुरुवार सांय नगरपालिका बड़कोट के नौगांव टेक्सी स्टेशन पर खड़ा पुराना पेड़ अचानक से टैक्सीयों पर जा गिर जिसमें सवारी बैठे थे जो बाल बाल बचे । अचानक पेड़ गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई। पेड़ गिरने यमुनोत्री हाईवे पर जाम लग गया था ‌ घटना की सूचना पर पुलिस, अग्निशमन दल, वन विभाग की टीम ने कटर मंगवाकर वाहनों पर पड़े पेड़ को हटवा दिया।
इधर टैक्सी यूनियन ने एक महीने पूर्व वन विभाग को पत्र लिखकर जर्जर स्थिति पर पेड़ को हटाने की मांग कर चुके है और वन विभाग के खिलाप चालको व व्यापारियों में भारी नाराजगी व्याप्त है।
टैक्सी मालिक महावीर सिंह ने बताया कि ना बारिश और ना तूफान से टैक्सी स्टैंड पर खड़ा पेड़ अचानक गिर गया। यहां वन विभाग की लापरवाही है।
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि हादसा बड़ा था जो टल गया, समय से वन विभाग हटाने की कार्यवाही करता तो नुकसान नही होता‌ ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *