Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

चमोली में फटा बादल, 6 मकान ध्वस्त; 10 लापता… उफान पर मोक्ष नदी

चमोली में फटा बादल, 6 मकान ध्वस्त; 10 लापता… उफान पर मोक्ष नदी

 

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटने से भारी तबाही मची है। छह मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 10 लोग लापता हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने कहर बरपाया है। चमोली जिले के नंदानगर में बादल फटा है। अचानक आए पानी के सैलाब ने वार्ड कुन्तरि लगाफाली में छह मकानों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव टीम पहुंच चुकी है, वहीं एनडीआरएफ की टीम भी गोचर से नंदानगर के लिए रवाना हो गई है।
इस विपदा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं।सीएमओ के मुताबिक, मेडिकल टीम और तीन एम्बुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं, ताकि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके. इसके अलावा, नंदानगर तहसील के धुर्मा गांव में भी भारी वर्षा से 4-5 मकानों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, यहां जनहानि की कोई सूचना नहीं है. यहां मोक्ष नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है।
:::::::::::::::::::::::+::::::::::::::::::::
डीएम संदीप तिवारी ने बोले: नंदानगर आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेसक्यू जारी

प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पंहुची ।।

एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी।

सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम,तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं।

तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगो के लापता की सूचना है जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना*

ग्राम कुंतरी लगा फाली में
1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)

2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)

3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष)

5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40)

6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)

7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)

  • तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।
    1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
    2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)
    ::::::::::::::+::::::;;;;;;;;;

बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन, बाल बाल बचे गढ़वाल सांसद बलूनी

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी बाल बाल बचें,बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर हुए एक लैंडस्लाइड से बचें,चमोली ,रुद्रप्रयाग में आई आपदा क्षेत्र का दौरा कर लौट रहे थे वापस ऋषिकेश,कल हुआ था देवप्रयाग के नजदीक बद्रीनाथ नेशनल हाईवे ओर हुए भारी भूस्खलन,
समय रहते सांसद का रोका गया था काफिला,
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गढ़वाल सांसद ने पोस्ट भी की शेयर, किया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!