– नियमितिकरण व समान जनक वेतन दिए जाने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : सिंचाई विभाग के नलकूप लघु डाल खंड में सिंचाई योजना के तहत कार्यरत पंप ऑपरेटरों ने अल्प मानदेय दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह गत 20 सालों से निरंतर कार्य कर रहे हैं। लेकिन विभाग उन्हें केवल 5700 रूपए की मानदेय दे रहा है। जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से मुलाकात कर उचित मानदेय दिए जाने की मांग उठाई है।
शुक्रवार को नौगंव, पुरोला तथा मोरी ब्लॉक में तैनात लघु डाल खंड के पंप ऑपरेटर जिला कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी समस्या को रखा। कहा कि वह नलकूप लघु डाल खंड में सिंचाई योजना की लिफ्ट स्कीम पर कार्यरत है। जो सिंचाई विभाग द्वारा संचालित है। बताया कि सभी ऑपरेटरों को काम करते 18 से 20 साल हो चुके हैं। लेकिन विभाग द्वारा ठेकेदारी प्रथा पर रखकर महज 5700 मानदेय दिया जा रहा है। कहा कि अल्प वेतनमान के चलते उनको परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कत हो रही है। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने डीएम से समान वेतन समान कार्य के तहत सभी ऑपरेटरों को नियमित किया जाने और सम्मान जनक मानदेय दिए जाने की मांग की। वहीं मामले में डीएम प्रशांत आर्य ने समस्या को लेकर ईई लघु डाल को उचित कार्यावाही करने के निर्देश दिए हैं।
पंप ऑपरेटरो में राम सिंह चौहान, धनवीर सिंह रावत,शोभा राम, जयदेब सिंह, विरेन्द्र सिंह,कैलाश सिंह, सतीश कुमार, रतन लाल, विनोद सिंह, सुरेश राणा, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।



