गंगा नदी में फंसी मिली पुलिसकर्मी की कार, मांगकर ले गया था पत्रकार दोस्त की कार
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी दोस्त की वाहन ले कर गये दिल्ली उत्तराखंड लाइव के पत्रकार राजीव प्रताप लापता गुरुवार से लापता है। वहान गंगोरी निकट गंगा नदी में फंसीं मिली है 
शुक्रवार को वाहन मनेरी थाना क्षेत्र के गंगोरी और स्यूना गांव के बीच गंगा नदी में एक कार फंसी हुई दिखी। सूचना पर मनेरी पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से खोज विभिन्न की लेकिन राजीव प्रताप का कोई सुराग नहीं लगा।
मनेरी थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को भागीरथी नदी के बीच में एक वाहन के फंसे होने की सूचना मिली। फाफी खोज विभिन्न के बाद भी राजीव का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने बताया कि गुरुवार को राजीव प्रताप 11 बजे से उत्तरकाशी गंगोरी क्षेत्र से लापता हैं हो गये थे। उन्होंने बताया कि कल पुलिस पुनः सर्च ऑपरेशन चलायेगी।
पुलिस ने बताया कि लापता युवक के परिजनों की ओर से कोतवाली उत्तरकाशी में गुमसुदगी दर्ज की जा रही है।

 
                            

