Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

सीएम धामी ने किया दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का लोकार्पण

By sarutalsandesh.com Oct 14, 2025

सीएम धामी ने किया दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का लोकार्पण

डिजिटल माध्यम जनसंचार का सशक्त उपकरण, पारदर्शी और जागरूक समाज निर्माण में मीडिया की भूमिका अहम: धामी

देहरादून होटल हयात सेंट्रिक, राजपुर रोड, में आयोजित कार्यक्रम में सीएम और स्वामी चिदानंद मुनि, बाबा रामदेव हुए शामिल।।

 

देहरादून: देहरादून में मंगलवार को दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का लोकार्पण
किया गया है।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्तमान समय में डिजिटल प्लेटफार्म जनसंचार का सबसे तेज और प्रभावी माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि समाचार माध्यम लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो न केवल शासन-प्रशासन और जनता के बीच एक सेतु का कार्य करता है, बल्कि समाज में जागरूकता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को भी सशक्त बनाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दैनिक भास्कर समूह ने सदैव जनहित और राष्ट्रहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि न्यूज़ ऐप के माध्यम से सही और विश्वसनीय समाचारों की उपलब्धता आम नागरिकों तक शीघ्रता से पहुंचेगी, जिससे सूचना तंत्र और अधिक सशक्त होगा।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश डिजिटल क्रांति के नए युग में प्रवेश कर चुका है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर शासन को पूरी तरह पारदर्शी, सरल और तकनीक आधारित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऐप के डेवलपर्स और दैनिक भास्कर समूह की टीम को शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि यह पहल उत्तराखंड समेत पूरे देश में सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता को नई दिशा देगी।
कार्यक्रम में स्वामी चिदानंद मुनि, बाबा रामदेव हुए शामिल।।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार दैनिक भास्कर समूह के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!