उत्तरकाशी भालू के हमले से एक महिला की घटनास्थल पर मौत, दहशत में ग्रामीण
उत्तरकाशी: जिले के दूरस्थ इलाकों में ग्रामीण पर जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
विकास खंड भटवाड़ी और मोरी ब्लॉक में बीते तीन महिनों से भालू के हमले लगातार हो रहे हैं । जिससे ग्रामीण दहशत में। लोग अपने रोजमर्रा के कार्य के लिए खेतों में जाने के लिए भालू के हमलों से दहशत में है।
गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के हिना गांव में अंबिका देवी पत्नी अंकित असवाल घास लेने के लिए जंगल में गई थी अंबिका देवी ने अचानक भालू को देखा और जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने लगी और भालू ने महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई और महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीण और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी।



