भालू के हमले में 65 वर्षीय महिला की गंभीर घायल
अस्सी गंगा घाटी के सेकू गांव की महिला का चेहरा बुरी तरह नोचा भालू ने।।
उत्तरकाशी 11 नवंबर : प्रखंड भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम सेकू में भालू ने जानलेवा हमला कर दिया।भालू के हमले में गम्भीर रूप से घायल महिला को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है । भालू के हमले में महिला का पूरा चेहरा फाड़ डाला है जिससे क्षेत्र में भारी दहशत है।
जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी मुताबिक अस्सी गंगा क्षेत्र के ग्राम सेकू मंगलवार को दोपहर बाद श्रीमती प्यारदेई पत्नी स्व0 रणजीत सिंह, उम्र लगभग 65 वर्ष, को स्थान प्वालिया नामे तोक मैं अपने रोजमर्रा के कार्य के लिए जा रही थी तभी अचानक भालू ने हमला कर दिया जब महिला चिल्लाईं तो इस पास के लोगों के शोर मचाने से भालू जंगल भाग गया। इधर ग्रामीणों ने 108 और वन विभाग को सूचना दी।
बता दें कि उत्तरकाशी जिले में आये दिनों भालू के हमले हो रहे खाश कर मोरी और भटवाडी़ ब्लॉक में सबसे अधिक हमले हो रहे हैं। यूं तो उच्च हिमालयी भू भाग से भालू इस समय निचले क्षेत्रों में आ जाते हैँ । लगभग चार दिन पूर्व भटवाडी़ के हिना गांव में की महिला भालू के डर से खाई में गिर गई। इस वर्ष मोरी व भटवाडी़ ब्लॉक में भालू अभी तक पांच लोगों को घायल कर चुका है।घायल महिला की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है।



