एसडीएम बड़कोट ने अवैध खनन पर रात-भर चलाया अभियान
बड़कोट / उत्तरकाशी 27 नवंबर : यमुना घाटी में रात्रि में अधंरे का फायदा उठाकर अवैध खनन व ओवर लोडिंग पर डीएम के निर्देश पर आधा दर्जन वाहनों पर कार्यवाही की गई है जिससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया है।
बुधवार देर रात्रि को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी बडकोट वृजेश कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ रातभर बडकोट से खरादी, बडकोट से मुंगरा पुल, नौगांव क्षेत्र में दो टीम बनाकर औचक निरीक्षण किया है।
औचक निरीक्षण में एक टीम तहसीलदार के नेतृत्व में मुंगरा पुल तथा दूसरी टीम खरादी की और उपजिलाधिकारी ने मोर्चा संभाला । रातभर चले अभियान में पौंटी पुल के निकट एक ट्रैक्टर, उपराड़ी रोड़ के पास दो टिप्पर अवैध मिट्टी भरे, एक ट्रक छटागा, एक ट्रक बडकोट पार्किंग के पास ओवर लोड रोड़ी तथा एक पिकअप बगासु के निकट अवैध रेता भरी पकड़ी गयी।
सभी वाहनों के रात को ही ऑनलाइन चालान किया गया है। उपजिलाधिकारी बडकोट ने बताया कि तहसील स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी अनवरत जारी रहेगी, जिसमें जो भी वाहन अवैध परिवहन करते पकड़ा जाएगा या कोई भी स्टोन क्रेशर अवैध खनन में लिप्त पाया जाएगा उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि स्टोन क्रेशर स्वामियों को सख्त निर्देश है कि किसी भी वाहनों में बॉडी से अधिक उपखनिज न भरे नही तो वाहनों का ओवर लोड में चालान होगा और स्टोन क्रेशर पर भी कार्यवाही की जायेगी।
संयुक्त जांच में उपजिलाधिकारी बडकोट वृजेश कुमार तिवारी, तहसीलदार रेनु सैनी, नायब तहसीलदार खजान सिंह असवाल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।



