राजेश जवांठा की मौत की खबर से पुरोला में पसरा मातम
उत्तरकाशी: पुरोला क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश जुवांठा का देहरादून के निजी अस्पताल में निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि राजेश जवांठा काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जिनका देहरादून में उपचार चल रहा था। बता दें कि राजेश जवांठा पुरोला विधानसभा से वर्ष 2007 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते थे। राजेश के पिता बर्फीला लाल जवांठा उत्तर प्रदेश सरकार में पर्वती विकास मंत्री रह चुके हैं। सोमवार सुबह को पूर्व विधायक के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।



