आवासीय भवन में लगी आग,दुधमुंहे बच्ची की दर्दनाक मौत।।
उत्तरकाशी: बड़कोट तहसील पट्टी ठकराल के अन्तर्गत ग्राम कोटि रविवार रात्रि को दो मंजिला आवासीय भवन में आग लगने से तीन माह की दुधमख बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है।
जिला परिचालन केंद्र से मिली जानकारी मुताबिक रविवार रात्रि को
लसरी नामे तोक में शैलेन्द्र सिंह चौहान के दो मंजिला भवन में अचानक आग लग गई जिसमें रिया उम्र तीन माह पुत्री मानूं नेपाल की दर्दनाक मौत हो गई वहीं आग आवास समेत भवन में रखा खाद्यान्न बिस्तर बर्तन आदि सामग्री जलकर नष्ट हो गया।
बताया जा रहा है कि इस आवासीय भवन में नेपाली मजदूर रहते थे अचानक लगी आग के बाद नेपाली मूल के श्रमिकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है।



