वन विभाग को मिली बड़ी सफलता भालू का बच्चा पिंजरे में कैद
रविंद्र सिंह रावत
भटवाड़ी/ उत्तरकाशी: उत्तरकाशी वन प्रभाग को मंगलवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ हाथ लगी है मल्ला गांव में भालू को पिंजरे में कैद कर दिया है।
बता दें कि मल्ला गांव में भालू का लगातार विचार करते देखा जा रहा था। मंगलवार रात्रि को करीब 10:30 बजें एक भालू का बच्चा वन विभाग के पिंजरे कैद हो गया।
में मौके पर रेंजर भटवाड़ी नौटियाल,वन दरोगा नरेंद्र सिंह, वन विट अधिकारी अंतर सिंह गुसाई की टीम मौजूद रही।
बता दें कि बीते सप्ताह तीन भालू मल्ला गांव के डांग नामे तोक में एक घर के आंगन में विचरण करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थे। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी ने वन विभाग की टीम गठित कर पिंजरे लगाने का आदेश जारी किया था।
इतना ही नहीं बीते तीन महिनों टकनौर रेंज में भालुओं का तांडव जारी था।



