Breaking
Tue. Dec 23rd, 2025

भटवाडी़ ब्लॉक में हो रहे थे भालुओं के हमले, पिंजरे में कैद हुआ भालू 

By sarutalsandesh.com Dec 23, 2025

वन विभाग को मिली बड़ी सफलता भालू का बच्चा पिंजरे में कैद

रविंद्र सिंह रावत 

भटवाड़ी/ उत्तरकाशी: उत्तरकाशी वन प्रभाग को मंगलवार देर रात एक बड़ी सफलता हाथ हाथ लगी है मल्ला गांव में भालू को पिंजरे में कैद कर दिया है।
बता दें कि मल्ला गांव में भालू का लगातार विचार करते देखा जा रहा था। मंगलवार रात्रि को करीब 10:30 बजें एक भालू का बच्चा वन विभाग के पिंजरे कैद हो गया।
में मौके पर रेंजर भटवाड़ी नौटियाल,वन दरोगा नरेंद्र सिंह, वन विट अधिकारी अंतर सिंह गुसाई की टीम मौजूद रही।
बता दें कि बीते सप्ताह तीन भालू मल्ला गांव के डांग नामे तोक में एक घर के आंगन में विचरण करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थे। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी ने वन विभाग की टीम गठित कर पिंजरे लगाने का आदेश जारी किया था।
इतना ही नहीं बीते तीन महिनों टकनौर रेंज में भालुओं का तांडव जारी था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!