डांडगांव छानी से टटाऊ महाविद्यालय बड़कोट तक सड़क – मोटर पुल की घोषणा
उत्तरकाशी: विंटर फेस्टिवल के शुभारंभ करने जनपद के साँकरी में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के अनुरोध पर यमुनोत्री विधानसभा को बड़ी सौगात देते हुए डांडगांव छानी से टटाऊ महाविद्यालय बड़कोट तक सड़क एवं मोटर पुल की घोषणा की है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मनवीर चौहान का आभार जताया है।
श्री चौहान ने कहा कि पहाड़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमारे जिले के अंतिम छोर पर पहुंचकर एक बहुत बड़ा संदेश दिया है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किया है निश्चित तौर पर उत्तराखंड के पर्यटन और तीर्थाटन व्यवसाय को नये पंख लगें हैं। उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन से राज्य वासियों को वर्ष भर रोजगार मिलेगा जिससे पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन पूरी तरह से रूकेगा।



