Breaking
Thu. Dec 25th, 2025

वायरल ऑडियो-वीडियो , सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ केस दर्ज

By sarutalsandesh.com Dec 25, 2025

सियासत के बियाबान में उलझा अंकिता भंडारी हत्याकांड का सच

भाजपा के पूर्व विधायक से जुड़ी महिला के वीडियो से बैकफुट पर सत्ताधारी दल

: सबूत, गवाह और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर अंकिता हत्याकांड की कानूनी जंग अपने मुकाम तक पहुंच चुकी है।
निचली अदालत से हत्या के सभी दोषी उम्रकैद की सजा पा चुके हैं और यह मामला अब उच्च न्यायालय में है। लेकिन अदालती दाव पेंच के बीच सिसायी मंसूबे भी लगातार हिलोरे ले रहे हैं। इसका कारण यह है कि शुरू से ही वीआईपी को लेकर उठा सवाल अब भी मुंह बाए खड़ा है। इसे लेकर नित नए खुलासों ने जहां कांग्रेस को आक्रामक होने के अवसर दिये हैं वहीं सत्ताधारी भाजपा पशोपेश में है।
सितम्बर 2022 की अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के परिवार का भाजपा से जुड़ाव रहा है। इस कारण शुरू से ही पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं। वनंतरा नाम के जिस रिजॉर्ट में हत्या की घिनौनी साजिश रची गई उसे बुल्डोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई को आरोपियों को बचाने के लिए सबूत नष्ट करने का प्रयास बताया गया। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने

आरोप लगाया कि आखिर एक विधायक के निर्देश मात्र पर वनंतरा रिजॉर्ट में बुलडोजर कैसे चल गया? इसमें उच्च स्तर पर हस्तक्षेप के आरोप भी लगे। काफी मुश्किल से इस विवाद का पटाक्षेप हुआ तो अंकिता का अपने दोस्त के साथ हुई मोबाइल चैटिंग सामने आई जिसमें एक वीआईपी को खुश करने के लिए दबाव बनाने का उल्लेख था। इस वीआईपी के तार-पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से जोड़े गए। इसी दौरान मृतका की मां ने भाजपा के एक प्रदेश महामंत्री को घटना में लिप्त होने की बात कहकर सत्ताधारी दल को बैकफुट पर खड़ा कर दिया।

हालांकि इन आरोपों को पुष्ट नहीं किया जा सका और मई 2025 में निचली अदालत में पुलिस द्वारा

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को ही दोषी माना गया। इस घटना के करीब नौ महीने बाद अंकिता हत्याकांड फिर से सुर्खियों में है।

भाजपा के ही एक पूर्व विधायक की कथित महिला मित्र द्वारा हाल ही में जारी वीडियो से एक बार फिर भाजपा का वीआईपी निशाने पर है। यह अलग बात है कि इस वीडियो में जिस वीआईपी का जिक्र हुआ है वह पिछले समय में चर्चा में आए वीआईपी से अलग हैं। लेकिन चूंकि इनके भी ताल्लुक भाजपा से ही इस कारण सत्ताधारी पक्ष बचाव की मुद्रा में है। वह एक ओर जारी वीडियो-ऑडियो को मनगढ़ंत और फेक करार दे रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस पर शर्मनाक राजनीति करने और अंकिता की आत्मा को दुख पहुंचाने का आरोप लगा रही है।

अलबत्ता, नए खुलासे ने कांग्रेस को फिर से भाजपा के खिलाफ ब्रह्मास्त्र थमा दिया है और दिल्ली तक इसकी गूंज पहुंच चुकी है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि क्या सियासी सरोकार उच्च अदालत में पुष्ट हो सकेंगे ?

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

वायरल ऑडियो-वीडियो , सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ केस दर्ज

हरीद्वार : निचली अदालत से दोषियों को उम्रकैद की सजा मिलने के एक बार पुनः अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। हरीद्वार के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और खुद को उनकी पत्नी बताने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच कथित संवाद वाले ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य की सियासत में गहमा-गहमी बढ़ गई है। इन सामग्रियों में भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का जिक्र आने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
कांग्रेस ने इस घटना को सत्ताधारी दल के संरक्षण से जोड़ते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं और निष्पक्ष जांच के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस थाने में पूर्व विधायक सुरेश राठौर तथा अभिनेत्री उर्मिला सनावर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच आरंभ कर दी है।

शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार (निवासी अत्मलपुर बोगला, बहादराबाद) की तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दुष्यंत कुमार गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत, असत्य और आधारहीन वीडियो तथा बयान फैलाए जा रहे हैं, जिससे उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!