भाजपा विधायक का फेसबुक पोस्ट वायरल।।
“राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते” क्या ये ही नमामि गंगे योजना ?
पौड़ी। भाजपा भले उत्तराखंड से कांग्रेस मुक्त कि बात कर रही लेकिन इस पर विपक्ष पार्टी कांग्रेस व आमजनता नहीं बल्कि सत्ताधारी भाजपा के विधायक ही अपने पार्टी बीजेपी पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं।
पौड़ी जिले के लैंसडाउन विधानसभा के भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत का फेसबुक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा विधायक ने पोस्ट में लिखा “राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते” क्या अब नमामि गंगे योजना भी यहां शुरू की जाएगी या नहीं?
भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत ने यह पोस्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं को टैग किया है। हालांकि भाजपा विधायक ने यह किस संदर्भ में लिखा है यह साफ नहीं है।
उनके इस पोस्ट को अनुकृति गुसाईं के बीजेपी में शामिल होने से जोड़ कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि रविवार को अनुकृति गुसाईं के बीजेपी में शामिल होने से लैंसडाउन विधायक खुश नहीं हैं।