उत्तरकाशी: हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली भव्य ध्वज शोभायात्रा।।
श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर हनुमान ध्वजा में बांधा श्रीफल ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी । जिले में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिला मुख्यालय पर हनुमान मंदिर से पुराने झंडे हटाकर नए झंडे लगाए गए। इसके बाद भव्य ध्वज शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान पूरा नगर बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर गायत्री यज्ञ एवं शंख ध्वनि प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
हनुमान जयंती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जिला मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर में एकत्र हुए। यहां से शोभा यात्रा निकाली गई। पौराणिक मणिकर्णिका घाट पर ध्वज को गंगा स्नान कराकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ध्वज शोभा यात्रा पुन: हनुमान मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने हनुमान ध्वजा में श्रीफल बांध कर सुफल की कामना की।
हनुमानजी मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और हनुमानजी की प्रतिमाओं का शृंगार किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया।
बाद में हनुमान मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में कथावाचक रामगोपाल पैन्यूली, शिव प्रसाद भट्ट आदि ने प्रवचन कर लोगों से धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर हरि सिंह राणा, घनानंद नौटियाल ,प्रेम सिंह पंवार, डाक्टर शंभू प्रसाद नौटियाल, नंदराम सेमवाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।