चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण पर पुलिस सख्त, 43 वाहनों को लौटाया बैरंग।।

By sarutalsandesh.com May 16, 2024

चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण पर पुलिस सख्त, 43 वाहनों को लौटाया बैरंग।।

बिना पंजीकरण से नहीं होगी यात्रा, फर्जी पंजीकरण करवाने वालों पर होगी कार्रवाई: यदुवंशी।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी 16, मई । चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण के यात्रा पर रोक लगाने के बाद फर्जी पंजीकरण का उत्तरकाशी पुलिस सख्त हैं। गुरूवार को गंगोत्री हाईवे पर हिना में बने यात्रा पंजीकरण अधिकारी ने अस्सी श्रद्धालुओं के फर्जी पंजीकरण पड़के है। वहीं शासन के निर्देश चारधाम यात्रा के गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के नगुण और डामटा बैरियर पर लगभग 43 गाड़ियां में लगभग चार सौ श्रद्धालुओं को पुलिस ने बैरंग लौटा दिया है।
मामले में उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि फर्जी पंजीकरण बनाने वालों को यात्रा पर नहीं जाने दिया जा रहा उनपर मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि चारधाम यात्रा में शुरूआती के पांच दिनों में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यवस्था चरमरा गई थी। सरकार ने चारधाम यात्रा पर कड़े फैसले लेते हुए बिना पंजीकरण कराया धामों में एंट्री पर रोक लगा दी। गुरूवार को पुलिस द्वारा गंगोत्री हाईवे पर हिना में बनाये गये यात्रियों का पंजीकरण केंद्र पर जब यात्रियों का पंजीकरण चैक किया तो 80 लोगों का फर्जी पंजीकरण पाया गया है। पंजीकरण अधिकारी दीपेंद्र ने बताया कि एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी ने श्रद्धालुओं का फर्जी पंजीकरण दिखा कर गंगोत्री धाम की यात्रा में लेकर आ रहा था। जब पंजीकरण अधिकारी ने चैक किया तो मालूम हुआ कि उनका फर्जी पंजीकरण करवा रखा था।

उल्लेखनीय है कि इस बार क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से गंगोत्री यमुनोत्री राजमार्ग पर लंबे जाम की स्थिति बन गई थी। अब शासन की द्वारा चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण के यात्रा करवा रहे वाहनों के परमिट रद्द करने के निर्देश दिए हैं उसके वावजूद भी चारधाम यात्रा पर बिना पंजीकरण एवं कुछ श्रद्धालुओं ऐसे पहुंच रहे जिनका पंजीकरण जून माह का का पंजीकरण है और यात्रा कर रहे मई में।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!