सीडीओ जय किशन ने गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव का का किया स्थलीय निरीक्षण।।
उत्तरकाशी 19, मई। मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने श्री गंगोत्री धाम सहित चारधाम यात्रा पडावों के मार्गों में यात्रा से सम्बंधित व्यवस्थाओं तथा तीर्थ यात्रियों को दी जाने वाले विभिन्न जन सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया है।
इस दौरान उन्होंने यात्रा में तैनात पुलिस कर्मियों विभिन्न विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को यात्रा से जुड़ी आवश्यक सुविधाओं को यात्रा के तहत अनुरूपी बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने इस दौरान शौचालय, पेयजल, सड़क,सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर यात्रा मार्गों की दुकानों में विभिन्न सामग्रियां के रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश।
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रदालुओं को आवश्यक सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता रहेगी । यात्रा को सरल, सुगम व त्रुटि रहित बनाने के लिये जिला प्रशासन निरन्तर प्रतिबद्ध है।
इस दौरान सहायक संभाग की परिवहन अधिकारी ने
बता कि चार धाम में आ रहे हैं यात्री वाहनों के दस्तावेज़, ग्रीन कार्ड, के चेकिंग की जा रही है जो सही पाए जा रहे हैं।