चिन्यालीसौड़ : शिक्षकों की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर दी भावभीनी विदाई  ।।

By sarutalsandesh.com May 21, 2024
चिन्यालीसौड़ : शिक्षकों की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर दी भावभीनी विदाई  ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 21, मई । राजकीय शिक्षक संघ चिन्यालीसौड़ ने सेवा निवृत्त शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी ।
 मंगलवार को  खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चिन्यालीसौड़ के पुस्तकालय कक्ष में  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गब्बर सिंह नेगी खंड शिक्षा अधिकारी चिन्यालीसौड़, संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन थपलियाल के अध्यक्षता में संपन्न किया गया है।
इस दौरान उन्होंने अपनी अधिवर्षताआयु पूर्ण करने पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना  की है।
सेवा निवृत्त में सुरेश राजेंद्र प्रसाद थपलियाल प्रवक्ता जीव विज्ञान अटल उत्कृष्ट अटल रा० इ० का० श्रीकोट ,  मालवंती रमोला स० अ० कला रा० उ० मा०  कण्डई ,  दिनेश चंद रमोला एल ० टी० व्यायाम रा० उ० मा० वि० नागथली मणी,  धनराज सिंह भंडारी एल ० टी ० व्यायाम रा० आ० इ० का० चिन्यालीसौड़ को भावभीनी विदाई दी गई । कार्यक्रम में सभी विदाई लेने वाले शिक्षकों ने अपने सेवा अनुभवों को साझा किया एवं राजकीय शिक्षक संघ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की ।    मंच का संचालन गंभीर राणा ब्लॉक मंत्री एवं  मुकेश नौटियाल ने किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!