Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

यमुनोत्री धाम में प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 को बताया शर्मनाक।।

By sarutalsandesh.com May 28, 2024

होटल एसोसिएशन ने सीएम को भेजा ज्ञापन, ऑफलाइन पंजीकरण शुरू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन।।

यमुनोत्री धाम में प्रशासन द्वारा लगाई गई धारा 144 को बताया शर्मनाक।।

उत्तरकाशी 28, मई। जिला प्रशासन द्वारा यमुनोत्री धाम में लगायें गये धारा 144, एवं ऑफलाइन पंजीकरण शुरू न करने से चारधाम होटल एसोसिएशन में विरोध स्वर उभरने लगे हैं। उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर चेतावनी दी है कि यदि 30 मई तक यमुनोत्री धाम में लगाई गई धारा 144 नहीं हटवाई गई तथा चारधाम यात्रा में ऑफलाइन पंजीकरण शुरू नहीं किया गया तो 31 मई से उत्तरकाशी के सभी होटल दाबें, बंद कर चक्का जाम किया जायेगा।
प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है यमुनोत्री धाम में धारा 144 लगाना शर्मनाक है । उन्होने कहा कि ऑफलाइन पंजीकरण न होने से जहां यात्रियों को हरिद्वार ऋषिकेश से वापस भेजा जा रहा है जिस कारण होटेलों की बुकिंग भी निरस्त हो रही है।
आलम यहां है कि चारधाम यात्रा मे 17-18 दिन बाद ही अप्रत्याशित गिरावट आ रही और तीर्थ धामों में सन्नाटे वाली स्थिति हो गई है । एसोसिएशन ने आरोप लगाया की बिना तैयारी के शासन द्वारा आनन फानन में चार धाम यात्रा से 22 दिन पहले पंजीकरण खोला गया, जब की चारधाम की बुकिंग नवंबर ,दिसम्बर से शुरू हो जाती है। श्रद्धालुओं को यात्रा मार्गों से न भेज कर लंबे मार्गों से भेज कर श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। जिससे यात्रा मार्गों पर स्थानीय लोगों द्वारा खोले छोटे छोटे होटल ढाबे वालों का रोजगार चौपट हो गया है। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई है 30 मई तक हरिद्वार -ऋषिकेश मे ऑफ लाइन पंजीकरण को खोल दिया जाए एवं जो यात्री हरिद्वार ऋषिकेश तक आ रहा है उसका पंजीकरण कर यात्रा पर भेजा जाए। वहीँ होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा द्वारा बताया गया की स्थानीय स्तर पर हम प्रशासन की हर सम्भव मदद को तैयार है लेकिन यात्रीयों को जगह जगह ना रोका जाए, जब यात्रियों की पूरी जांच एक बार हरिद्वार मे हो रही है फिर जगह जगह रोकने का कोई औचित्य नहीं साथ ही जिन यात्रियों की होटल बुकिंग है उन्हें रात्री में भी होटल तक जाने दिया जाए। होटल एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि शासन -प्रशासन 30 मई तक कोई सकारात्मक निर्णय लेगा तो 31 मई को गंगा घाटी के होटल ढाबे और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और चक्का जाम किया जाएगा। जिसमें टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ,बस यूनियन के अध्यक्ष गजपाल रावत और व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान आदि द्वारा भी समर्थन दिया गया है । ज्ञापन देने वालों मे चारधाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी, होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा ,सचिव सुभाष सिंह कुमाईं आदि लोग शामिल थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!