दुःखद: पेड़ की चपेट में आयी कार में बैठे एक युवक की दर्दनाक मौत एक गंभीर घायल।
मोरी मार्ग डेरिका के पास आंधी तूफान के चपेट
आयी कार एक दर्दनाक मौत, एक घायल।।
उत्तरकाशी 30, मई। पुरोला मोरी मार्ग डेरिका के पास तेज तूफ़ान के चलते पेड़ गिरने से एक ऑल्टो कार उसके चपेट में आ गयी जिसमें सवार दो युवकों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी व एक गंभीर घायल है।
घटना गुरुवार की दोपहर की है जब ऑल्टो कार
संख्या UK09A3544 के ऊपर तेज़ आंधी तूफान से चिड़ का पेड़ गिर गया जिससे सवार डैरिका ( पुरोला )निवासी आजाद पैन्यूली पुत्र जमुना प्रसाद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि विकास जोशी पुत्र कुलानंद जोशी का घायल
घटना की सूचना पर पुलिस और 108 घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।